New Delhi: आईपीएल 2025 में शनिवार को गुजरात टाइटंस (जीटी) और दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी। जीटी के टॉप 3 बल्लेबाज-शुभमन गिल, जॉस बटलर और साई सुदर्शन ने लगातार रन बनाकर टीम को मजबूती दी है, वहीं डीसी के पास ट्रिस्टन स्टब्स और आशुतोष शर्मा जैसे फ़िनिशर हैं जो डेथ ओवर्स में सबसे खतरनाक साबित हो रहे हैं। आइए कुछ अहम आंकड़ों पर नजर डालते हैं, जो इस मैच का रूख तय कर सकते हैं।
गिल,सुदर्शन और बटलर- दिल्ली के लिए परेशानी का सबब
गुजरात टाइटंस के टॉप 3 बल्लेबाज इस सीजन में टीम की कामयाबी की सबसे बड़ी वजह बनकर उभरे हैं। हर मैच में टॉप 3 में से किसी न किसी बल्लेबाज ने अर्धशतक जरूर जड़ा है। यही नहीं, इस सीजन में टॉप 3 बल्लेबाजों का औसत सबसे ज्यादा (47.2) है, जो इस सीजन किसी भी टीम से बेहतर है। जीटी के टॉप 3 बल्लेबाजों ने मिलकर अब तक 755 रन बनाए हैं, जो एलएसजी (881) के बाद सबसे ज्यादा हैं। इसके अलावा, जीटी के टॉप 3 बल्लेबाजों ने लगातार लंबी पारियां खेली हैं। पहले मुकाबले में बटलर 18वें ओवर में आउट हुए, दूसरे में सुदर्शन 18वें ओवर तक टिके, तीसरे और चौथे मैच में बटलर और गिल नाबाद लौटे। पांचवें मैच में सुदर्शन 19वें ओवर तक खेले और छठे मुकाबले में बटलर 17वें ओवर में आउट हुए।