New role brings lot of responsibility: Suryakumar thanks fans for outpouring of love, support after (Image Source: IANS)
Sri Lanka: बांग्लादेश को पहले और दूसरे टी20 में चारों खाने चित्त करने के बाद सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम की नजरें अब क्लीन स्वीप पर हैं। भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरा और आख़िरी मुक़ाबला निज़ामों के शहर हैदराबाद में शनिवार को खेला जाना है।
उम्मीद ऐसी जताई जा रही है कि इस मैच में टीम इंडिया कुछ बदलाव कर सकती और बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को मौक़ा दे सकती है जबकि बांग्लादेश की कोशिश होगी कि भारतीय दौरे का अंत कम से कम एक जीत के साथ किया जाए। टेस्ट में भी बांग्लादेश को 0-2 से हार मिली थी और अब टी20 में भी वह व्हाइटवॉश झेलने के क़रीब है।
हैदराबाद की पिच का पेंच