New York: Indian cricket team players during a practice session ahead of the ICC T20 World Cup (Image Source: IANS)
ICC T20 World Cup 2024: भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने कहा कि हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे भारत के लिए टी20 विश्व कप 2024 में अलग-अलग भूमिका निभाएंगे।
भारत की प्लेइंग-11 में हार्दिक पांड्या या दुबे को शामिल किए जाने पर बहस के बीच 2007 के विश्व कप विजेता इरफान पठान को लगता है कि दोनों को अपनी फिनिशिंग क्षमता दिखाने का मौका मिलेगा, जिसमें हार्दिक पहली पसंद होंगे जबकि दुबे टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण में योगदान देंगे।
हार्दिक पांड्या का आईपीएल 2024 अभियान बेहद खराब रहा था। मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हुए हार्दिक ने केवल 216 रन बनाए थे। जबकि, दुबे ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 162.29 की स्ट्राइक रेट से तीन अर्धशतकों सहित 396 रन बनाए।