Advertisement
Advertisement
Advertisement

टी20 सीरीज से पहले द्रविड़ ने गौतम गंभीर को दी खास सलाह

ICC T20 World Cup: टी20 विश्व कप 2024 के विजयी अंत के साथ राहुल द्रविड़ का मुख्य कोच के रूप में कार्यकाल भी यादगार अंदाज में समाप्त हुआ। इसके बाद बीसीसीआई ने गौतम गंभीर को टीम इंडिया का नया मुख्य

Advertisement
New York [USA] : India's players during a practice session ahead of ICC T20 World Cup match against
New York [USA] : India's players during a practice session ahead of ICC T20 World Cup match against (Image Source: IANS)
IANS News
By IANS News
Jul 27, 2024 • 10:44 AM

ICC T20 World Cup: टी20 विश्व कप 2024 के विजयी अंत के साथ राहुल द्रविड़ का मुख्य कोच के रूप में कार्यकाल भी यादगार अंदाज में समाप्त हुआ। इसके बाद बीसीसीआई ने गौतम गंभीर को टीम इंडिया का नया मुख्य कोच बनाया है।

IANS News
By IANS News
July 27, 2024 • 10:44 AM

गंभीर श्रीलंका दौरे पर शनिवार से अपने कार्यकाल की शुरुआत करेंगे, वहीं इससे पहले बीसीसीआई ने एक खास वीडियो शेयर किया है।

Trending

भारतीय क्रिकेट टीम 27 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ शुरू होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज की तैयारियों में जुटी है। टीम इंडिया में कई बदलाव देखने को मिले हैं।

एक नई शुरुआत के लिए पूर्व मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने गौतम गंभीर को एक खास मैसेज दिया है।

राहुल द्रविड़ अपने मैसेज की शुरुआत करते हुए कहते हैं, "हेल्लो गौतम, आपका हमारी दुनिया की सबसे रोमांचक जॉब में स्वागत है। भारतीय क्रिकेट टीम के कोच के रूप में मुझे अपना कार्यकाल खत्म किए हुए 3 हफ्ते गुजर चुके हैं।"

इसके आगे द्रविड़ ने बारबाडोस के फाइनल और मुंबई की विक्ट्री परेड का जिक्र किया और उसे ताउम्र याद रहने वाला लम्हा बताया।

द्रविड़ ने आगे कहा, "किसी भी चीज से ज्यादा मैं यादें और दोस्ती को संजो कर रखूंगा जो मैंने अपने टाइम में टीम के साथ बनाई। जैसे कि आपने इंडिया के कोच की जिम्मेदारी ली है, मैं आपके लिए भी यही कामना करता हूं।"

द्रविड़ ने अपनी बात खत्म करते हुए टीम के खिलाड़ियों के बारे में बात की और गौतम गंभीर को गुड लक बोला। उन्होंने कहा कि मैं यह आशा करता हूं कि प्रत्येक टीम में पूरी तरह से फिट खिलाड़ी उपलब्ध होंगे।

द्रविड़ ने आगे कहा, "किसी भी चीज से ज्यादा मैं यादें और दोस्ती को संजो कर रखूंगा जो मैंने अपने टाइम में टीम के साथ बनाई। जैसे कि आपने इंडिया के कोच की जिम्मेदारी ली है, मैं आपके लिए भी यही कामना करता हूं।"

Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की

द्रविड़ ने गंभीर से चुनौतीपूर्ण समय में भी सकारात्मक रवैया बनाए रखने और भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाने वाले जुनून और समर्पण को याद रखने का आग्रह किया।

Advertisement

Advertisement