Not something that I’m keen on at this stage of my life, says Hussey on India's head coach role (Image Source: IANS)
भारतीय टीम का कोच पद संभालने के लिए इच्छुक नहीं :हसी >
पर्थ, 25 मई (आईएएनएस) पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग के बाद अब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर माइकल हसी ने भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का कोच पद संभालने से इंकार किया है। उन्होंने कहा कि वह जीवन के इस चरण में इस पर विचार करने में दिलचस्पी नहीं रखते हैं।
गत 13 मई को बीसीसीआई ने शीर्ष पद के लिए राहुल द्रविड़ के उत्तराधिकारी पद के लिए आवेदन आमंत्रित किये थे जिसकी समय सीमा 27 मई थी। अगला भारतीय कोच एक जुलाई 2024 से 31 दिसंबर 2027 तक नियुक्त किया जाएगा। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने इन दावों से इंकार किया है कि ऑस्ट्रेलियाई कोचों से शीर्ष पद के लिए संपर्क किया गया था।