NZ opener Allen ruled out of Zimbabwe tri-series with foot injury (Image Source: IANS)
न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज फिन एलन 14 जुलाई से जिम्बाब्वे में शुरू हो रही टी20 त्रिकोणीय सीरीज से बाहर हो गए हैं। फिन एलन को मेजर लीग क्रिकेट-2025 (एमएलसी) में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स की ओर से खेलते हुए पैर में चोट लगी थी।
न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने बुधवार को बताया, "एलन की रिकवरी का समय उनके न्यूजीलैंड लौटने और विशेषज्ञों से आगे की सलाह लेने के बाद तय किया जाएगा। जल्द ही उनके रिप्लेसमेंट की घोषणा होगी।"
26 वर्षीय फिन एलन यूनिकॉर्न्स के लिए नौ मुकाबले में 333 रन बना चुके हैं। वह इस सीजन में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में पांचवें पायदान पर मौजूद हैं। उन्होंने इस सीजन में वाशिंगटन फ्रीडम के खिलाफ 151 रन की पारी खेली थी।