जापान में एशियन गेम्स 2026 का आयोजन होगा, जिसमें ट्रैक एंड फील्ड में भारत के पदक तालिका को बेहतर करने के मकसद से एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एएफआई) ने शनिवार को इस कॉन्टिनेंटल मल्टी-स्पोर्ट इवेंट के लिए क्वालिफिकेशन स्टैंडर्ड्स की घोषणा की है।
क्वालिफिकेशन स्टैंडर्ड्स की घोषणा से एथलीट्स को अपने सीजन की योजना बनाने में मदद मिलेगी ताकि वे साल के आखिर में आइची-नागोया 2026 में मेडल जीत सकें। एशियन गेम्स 2026 का आयोजन 19 सितंबर से 4 अक्टूबर के बीच होगा, जिसमें क्रिकेट, मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स समेत ई-स्पोर्ट्स भी शामिल हैं।
मानदंड जारी करते हुए एएफआई प्रवक्ता आदिल सुमरिवाला ने कहा, "एथलीट्स के पास सही समय पर अपने बेस्ट पर पहुंचने और एशियन गेम्स का टिकट पक्का करने के लिए काफी समय है। एएफआई प्रत्येक इवेंट में कम से कम दो योग्य एथलीट्स का चयन करेगा। भारतीय एथलेटिक्स दल की अंतिम संख्या एएफआई चयन पैनल की ओर से तय की जाएगी।"