'गनशॉट सेलिब्रेशन' पर आकाश चोपड़ा ने पाकिस्तान को लताड़ा, 'आप पतंग उड़ा रहे हैं...' (Image Source: IANS)
भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भारतीय टीम के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के विवादास्पद जश्न मनाने पर तीखी आलोचना की है।
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने 21 सितंबर को भारत के खिलाफ दुबई में अर्धशतक जमाने के बाद 'गनशॉट सेलिब्रेशन' किया था। दूसरी ओर, हारिस रऊफ ने दर्शकों की तरफ '6-0' का इशारा किया। इसी दौरान उन्होंने अपने हाथ से प्लेन के गिरने जैसा इशारा भी किया।
आकाश चोपड़ा ने फरहान का मजाक उड़ाते हुए कहा कि उन्होंने इस तरह जश्न तब भी मनाया, जब उनका स्ट्राइक रेट 129 का था। अपने 'एक्स' हैंडल पर वीडियो शेयर करते हुए पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज ने कहा, "129 के स्ट्राइक रेट के साथ यह जश्न? एक तरफ राफेल उड़ रहे हैं, दूसरी तरफ आप पतंग उड़ाकर जश्न मना रहे हैं।"