Dubai: Asia Cup 2025 : Ind vs Pak (Image Source: IANS)
Asia Cup: भारत-पाकिस्तान के बीच दुबई में रविवार को एशिया कप 2025 का सुपर-4 मुकाबला खेला जाना है। फैंस इस हाई-वोल्टेज मैच को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उनका मानना है कि टीम इंडिया एक बार फिर पाकिस्तान को एशिया कप में पटखनी देगी।
राजस्थान के चूरू में फैंस भारतीय टीम की जीत की दुआ कर रहे हैं। क्रिकेट प्रेमियों का कहना है कि एक बार फिर से भारत बड़े अंतर के साथ पाकिस्तान को क्रिकेट के मैदान में रौंदेगा।
अशोक पारिक ने आईएएनएस से कहा, "भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबले के दौरान उत्साह देखने को मिलता है। एशिया कप 2025 में दूसरी बार दोनों देश आमने-सामने हैं। हम प्रार्थना करते हैं कि भारत एक बार फिर इस मैच में पाकिस्तान को शिकस्त दे। हमें सूर्यकुमार यादव और अभिषेक शर्मा से काफी उम्मीदें हैं।"