ऑपरेशन 'व्हाइट बॉल' : भारत की जीत के लिए उज्जैन के बगलामुखी धाम में 'मिर्ची हवन' (Image Source: IANS)
भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को दुबई में एशिया कप 2025 का फाइनल खेला जाना है। फैंस को उम्मीद है कि टीम इंडिया ही इस मुकाबले को जीतेगी। देशभर में कई स्थानों पर भारत की जीत के लिए पूजा-अर्चना की जा रही है। उज्जैन के बगलामुखी धाम में मिर्ची हवन किया गया।
मंदिर के पुजारी कर्मवीर नाथ ने आईएएनएस से कहा, "भारत की जीत के लिए मां बगलामुखी की पूजा की गई। भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल में दिलचस्प मुकाबला होने वाला है। यहां जब-जब हवन होता है, तो विजय की प्राप्ति होती है।"
इस दौरान वेदपाठी हाथों में भारतीय खिलाड़ियों के पोस्टर लिए नजर आए। मिर्ची यज्ञ शत्रु विनाश के लिए शक्तिशाली माना जाता है।