Suryakumar Yadav: टी20 फॉर्मेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाज और टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव, इन दिनों घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं। सूर्या का फोकस घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया की टेस्ट टीम में वापसी करने पर है। लेकिन इस बीच उनसे जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आई, जिससे उनके फैंस निराश हैं।
सूर्यकुमार यादव दलीप ट्रॉफी से पहले चोटिल हो गए हैं। उन्हें यह चोट बुची बाबू टूर्नामेंट में तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन इलेवन के खिलाफ मैच में फील्डिंग के दौरान हाथ में लगी। ये चोट कितनी गंभीर है और वह दलीप ट्रॉफी में हिस्सा ले पाएंगे या नहीं, इस बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं आई है।
मुंबई के लिए यह मैच कुछ खास नहीं रहा और वह तमिलनाडु के 379 रनों के जवाब में अपनी पहली पारी में 156 रनों पर सिमट गई। सूर्यकुमार ने इस पारी में 38 गेंदों पर 30 रन बनाए। तमिलनाडु ने अपनी दूसरी पारी में 286 रन बनाए और मुंबई को 510 रनों का लक्ष्य दिया है।