ODI Match: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए वनडे फॉर्मेट के लिहाज से साल 2025 बेहतरीन रहा। साल की शुरुआत में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज में 2-1 की जीत के साथ भारतीय टीम ने साल का समापन सफलतापूर्वक किया।
रोहित शर्मा, शुभमन गिल और केएल राहुल की कप्तानी में भारतीय टीम ने 2025 में कुल 14 वनडे खेले और 11 में जीत हासिल की। 3 मैचों में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम के इस बेहतरीन प्रदर्शन में विराट कोहली, रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल और केएल राहुल का अहम योगदान रहा। इन 5 बल्लेबाजों ने टीम इंडिया के लिए वनडे फॉर्मेट में इस साल सबसे ज्यादा रन बनाए। आइए इन बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर नजर डालते हैं...
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज में 2 शतक और 1 अर्धशतक लगाकर प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे विराट कोहली ने 2025 में वनडे फॉर्मेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए। कोहली ने 13 मैच की 13 पारी में 3 बार नाबाद रहते हुए 65.10 की औसत से 3 शतक और 4 अर्धशतक लगाते हुए 651 रन बनाए। सर्वाधिक स्कोर 135 रहा।