बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड द्वारा टी20 विश्व कप 2026 के लिए अपनी टीम भारत न भेजने के फैसले का पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने समर्थन किया है। इससे यह स्पष्ट हो गया है कि बांग्लादेश किसके शह पर विश्व कप के लिए भारत न आने के अपने बयान को बार-बार दोहरा रहा है।
ईएसपीएनक्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक पीसीबी ने आईसीसी की गवर्निंग बॉडी को एक पत्र लिखा है जिसमें उसने बांग्लादेश के भारत में न खेलने के रुख का समर्थन किया है। हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से इससे जुड़ा कोई भी सार्वजनिक बयान नहीं दिया गया है।
आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को अपना रुख स्पष्ट करने के लिए 21 जनवरी तक का वक्त दिया है। माना जा रहा है कि आईसीसी ने बुधवार को बोर्ड की बैठक बुलाई है। इसका उद्देश्य बीसीबी के भारत में सुरक्षा चिंताओं के कारण बांग्लादेश के मैच श्रीलंका में शिफ्ट करने के मामले पर बातचीत करना है।