Dubai: Asia Cup 2025 Final- IND vs PAK (Image Source: IANS)
Asia Cup: पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए त्रिकोणीय टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में 7 विकेट से जीत दर्ज की। पाकिस्तान की जीत में सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान का अहम योगदान रहा, जिन्होंने 80 रन की नाबाद पारी खेली। इसी के साथ फरहान साल 2025 में सर्वाधिक टी20 अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में संयुक्त रूप में नंबर-1 बन गए।
साहिबजादा फरहान ने इस कैलेंडर ईयर टी20 क्रिकेट में 15 अर्धशतक लगाए हैं। उनके अलावा, ऑस्ट्रिया के करणबीर सिंह और वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन ने इस साल 15-15 अर्धशतक लगाए हैं।
इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर इंग्लिश क्रिकेटर जोस बटलर हैं, जिन्होंने साल 2025 में 14 बार अर्धशतक लगाए। वहीं, वेस्टंडीज के शाई होप 13 अर्धशतकों के साथ लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं।