Dubai: Asia Cup 2025 : India vs Bangladesh (Image Source: IANS)
Asia Cup: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मुकाबलों की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में हार्दिक पंड्या की वापसी हुई है; उनके साथ जसप्रीत बुमराह भी इस सीरीज में खेलते नजर आने वाले हैं। शुभमन गिल को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है, लेकिन उनका सीरीज में हिस्सा लेना फिटनेस पर निर्भर करेगा।
शुभमन गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हुए थे। फिलहाल वह रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजर रहे हैं।
भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में है। इस टीम में अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा को भी चुना गया है। जितेश शर्मा और संजू सैमसन विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे, जबकि अक्षर पटेल बतौर ऑलराउंडर इस टीम का हिस्सा होंगे।