Playing under Dhoni was great learning experience, ultimate goal is to make India comeback: Shivam D (Image Source: IANS)
Shivam Dube:
![]()
मोहाली, 12 जनवरी (आईएएनएस) शिवम दुबे ने अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 में भारत की छह विकेट की जीत में 40 गेंदों में नाबाद 60 रन के मैच विजयी प्रदर्शन के बाद अपने रवैये और दृष्टिकोण में बदलाव का श्रेय चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान एमएस धोनी को दिया है।