PSL postponed after seven Covid-19 positive cases, skp, (Image Source: IANS)
पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) 2026 में दो नई टीमें जोड़ने के लिए उनके राइट्स खरीदने को लेकर लगभग 12 बोलियां मिली हैं। ये ऑफर दुनिया के पांच अलग-अलग महाद्वीपों से आए हैं। हालांकि, रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इनमें से ज्यादातर बोर्ड की ओर से मांगे गए अधिक बेस प्राइज को लेकर परेशान हैं।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने नई पीएसएल टीमों के लिए 4 मिलियन अमेरिकी डॉलर का बेस प्राइस तय किया है। बोर्ड ने दावा किया है कि लंदन और न्यूयॉर्क में दो सफल रोड शो के बाद अच्छी संख्या में इन्वेस्टर्स की दिलचस्पी बढ़ी है।
पहले ऐसी खबरें थीं कि ज्यादा बेस प्राइज की वजह से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को नई टीमों के लिए कोई बोली नहीं मिली है, लेकिन सूत्रों ने टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट को बताया कि बोर्ड को इसके लिए कई बोलियां मिली हैं।