Ranchi: Second day of the fourth Test cricket match between India and England (Image Source: IANS)
टेस्ट सीरीज में 600 रन बनाने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बने जायसवाल >
रांची, 24 फरवरी (आईएएनएस) विलक्षण बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को 73 रन बनाकर एक टेस्ट सीरीज में 600 या उससे अधिक रन बनाने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन गए।
जायसवाल ने चार टेस्ट मैचों की सात पारियों में 600 रन का आंकड़ा पार कर लिया। युवा सनसनी ने इंग्लैंड के खिलाफ इस श्रृंखला में अब तक 103 के प्रभावशाली औसत और 78.32 की जबरदस्त स्ट्राइक रेट के साथ दो शतक और दो अर्धशतक लगाते हुए 618 रन बनाए हैं।