Ranji Trophy: Big win over Tamil Nadu takes Mumbai into final for 48th time (Image Source: IANS)
Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी 2024 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम का फैसला हो चुका है। शार्दुल ठाकुर के ऑलराउंडर प्रदर्शन की बदौलत मुंबई की टीम ने तमिलनाडु पर पारी और 70 रन की धमाकेदार जीत दर्ज की।
पहली पारी में घातक गेंदबाजी के दम पर मुंबई ने तमिलनाडु को महज 146 रन के स्कोर पर ढेर कर दिया था।
इसके बाद मुश्किल में फंसी टीम ने शार्दुल ठाकुर की शतकीय पारी के दम पर 378 रन बनाकर 232 रन की बड़ी बढ़त बनाई। दूसरी पारी में भी तमिलनाडु की टीम फ्लॉप रही और पूरी टीम महज 162 रन के स्कोर पर ढेर हो गई।