Ranji Trophy: विदर्भ ने रविवार को जामथा के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में फाइनल में केरल के खिलाफ पहली पारी में बढ़त लेने के आधार पर रणजी ट्रॉफी 2024-25 का खिताब अपने नाम कर लिया है।
यह विदर्भ का तीसरा खिताब था और 2018-19 के बाद से पहला खिताब था जब उन्होंने लगातार जीत दर्ज की थी। विदर्भ ने अपनी दूसरी पारी में 375/9 रन बनाए थे और अंतिम दिन कुल 412 रनों की बढ़त बनायी जिसके बाद दोनों टीमों ने हाथ मिलाकर ड्रा पर सहमति जताई।
विदर्भ की पहली पारी की 37 रनों की बढ़त उनके लिए निर्णायक साबित हुई, जिसके बाद दानिश मालेवार ने 153 रनों की पारी खेली, जबकि फॉर्म में चल रहे करुण नायर ने पहली पारी में 86 रनों की पारी खेली, जब टीम 24/3 पर लड़खड़ा रही थी। गेंदबाजी में हर्ष दुबे, पार्थ रेखाड़े और दर्शन नालकांडे ने तीन-तीन विकेट चटकाए और केरल को 342 रनों पर रोक दिया, जिससे विदर्भ को फाइनल में बढ़त मिल गई, जिसने अपनी पहली पारी में 379 रन बनाए।