रिंकू सिंह को फाइनल मैच में चांस मिलना बेहद मुश्किल : कोच मसूद अमीनी (Image Source: IANS)
भारत-पाकिस्तान की टीमें रविवार को एशिया कप 2025 का खिताबी मैच खेलेंगी। रिंकू सिंह के बचपन से कोच मसूद अमीनी के मुताबिक, भारतीय टीम इस मैच को जीतेगी, लेकिन उन्हें लगता है कि फाइनल मैच में रिंकू सिंह को मौका मिलना मुश्किल है।
रिंकू सिंह के बचपन से कोच रहे मसूद अमीनी ने कहा, "भारतीय टीम बेहद अच्छा खेल रही है। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ दो मुकाबले जीत चुकी है। भारत का मनोबल काफी ऊंचा है। भारतीय टीम ही इस खिताब को जीतेगी।"
रिंकू सिंह को एशिया कप 2025 के एक भी मुकाबले में अब तक मौका नहीं मिल सका है। कोच मसूद अमीनी को लगता है कि फाइनल मैच में भी रिंकू सिंह को मौका मिलना मुश्किल है।