रोहित और विराट 2027 विश्व कप का इंतजार कर रहे : दिनेश लाड (Image Source: IANS)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के बचपन के कोच दिनेश लाड ने कहा है कि रोहित और विराट कोहली 2027 का वनडे विश्व कप खेलकर ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहेंगे।
आईएएनएस से बात करते हुए दिनेश लाड ने कहा, "मुझे लगता है कि रोहित शर्मा की योजना 2027 का वनडे विश्व कप खेलकर और भारत को चैंपियन बनाकर संन्यास लेने की होगी। रोहित इसी की तैयारी कर रहा है। वह बिल्कुल फिट हैं। उन्होंने 7 से 8 किलोग्राम वजन कम किया है। विराट की फिटनेस के बारे में तो कुछ कहना ही नहीं है। मुझे लगता है कि रोहित और विराट दोनों ही 2027 वनडे विश्व कप का इंतजार कर रहे हैं।"
दिनेश लाड ने कहा, "ऑस्ट्रेलियन पिच पर भारतीय बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी करते रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि आगामी दौरे पर भारतीय बल्लेबाजों को दिक्कत होने वाली है।"