Advertisement

एल्गर के 185, दक्षिण अफ्रीका के पास 147 रन की बढ़त

Dean Elgar: सेंचुरियन, 28 दिसंबर (आईएएनएस) शीर्ष क्रम के बल्लेबाज डीन एल्गर मात्र 15 रनों से अपने दोहरे शतक से चूक गए लेकिन उनकी 185 रन की बेहतरीन पारी और मार्को यानसन की नाबाद 72 रन की आक्रामक पारी की

Advertisement
SA skipper Dean Elgar not impressed with England's attacking style of cricket in Tests
SA skipper Dean Elgar not impressed with England's attacking style of cricket in Tests (Image Source: IANS)
IANS News
By IANS News
Dec 28, 2023 • 04:48 PM

Dean Elgar:

IANS News
By IANS News
December 28, 2023 • 04:48 PM

Trending

सेंचुरियन, 28 दिसंबर (आईएएनएस) शीर्ष क्रम के बल्लेबाज डीन एल्गर मात्र 15 रनों से अपने दोहरे शतक से चूक गए लेकिन उनकी 185 रन की बेहतरीन पारी और मार्को यानसन की नाबाद 72 रन की आक्रामक पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन गुरूवार को लंच तक सात विकेट पर 392 रन बनाकर पहली पारी में 147 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली।

इस सत्र में चार के रन रेट से दक्षिण अफ़्रीका ने 136 रन बनाए। एल्गर ने 185 रन का एक बड़ा स्कोर बनाया और अब यानसन शतक की ओर बढ़ रहे हैं। इस सत्र में लगभग सभी भारतीय गेंदबाज़ों ने दो-दो स्पेल किए, लंबे स्पेल किए, नई गेंद भी ले गई, कुछ शॉर्ट गेंदों का भी प्रयोग किया, लेकिन कुछ भी काम नहीं आया।

दो विकेट भारत को ज़रूर मिले, लेकिन 199 गेंदों पर 111 रनों की साझेदारी के आगे नाकाफ़ी रहे। दक्षिण अफ़्रीका अब 147 रनों से आगे है और वह 200 की बढ़त की ओर देख रहे होंगे। भारत को अब मैच में वापसी करने के लिए कुछ अतिरिक्त और कुछ असाधारण करना होगा।

दक्षिण अफ्रीका ने सुबह पांच विकेट पर 256 रन से और एल्गर ने 140 रन से आगे खेलना शुरू किया। एल्गर ने कल के अंदाज में अपनी पारी को आगे बढ़ाया। यानसन ने आक्रामक अंदाज में अपने शॉट खेले और भारतीय गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया।

आखिर शार्दुल ठाकुर ने एल्गर को विकेट के पीछे केएल राहुल के हाथों कैच कराकर भारत को महत्वपूर्ण सफलता दिलाई। एल्गर ने 287 गेंदों में 28 चौकों की मदद से 185 रन बनाये। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने गेराल्ड कोएट्जी को 19 रन पर आउट किया।

लंच के समय यानसन 120 गेंदों में नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 72 रन बनाकर क्रीज पर हैं। उनके साथ दूसरे छोर पर कैगिसो रबाडा एक रन बनाकर मौजूद हैं।

Advertisement

TAGS Dean Elgar
Advertisement