एसए20 सीजन 4: डीएसजी ने की घोषणा, जानिए सुनील नरेन की जगह कौन होगा अस्थायी रिप्लेसमेंट? (Image Source: IANS)
डरबन सुपर जायंट्स (डीएसजी) ने एसए20 सीजन 4 से पहले वेस्टइंडीज के ऑफ-स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर सुनील नरेन की जगह साउथ अफ्रीका के ऑफ-स्पिनर साइमन हार्मर को अस्थायी रिप्लेसमेंट के तौर पर साइन किया है।
एक बयान में कहा गया, "सुनील नरेन अन्य प्रतिबद्धताओं को पूरी करने के बाद अपने पहले एसए20 सीजन के लिए किंग्समीड पहुंचेंगे।" डरबन सुपर जायंट्स का घरेलू मैदान किंग्समीड क्रिकेट ग्राउंड है। इस टीम के कोच लांस क्लूजनर हैं।
साइमन हार्मर ने एसए20 लीग में अपने करियर की शुरुआत डरबन सुपर जायंट्स की ओर से की थी। उन्होंने इस टीम के लिए 4 मुकाबले खेले, जिसकी 2 पारियों में कोई विकेट हासिल नहीं कर सके। इसके बाद उन्होंने सनराइजर्स ईस्टर्न केप की तरफ से अगले दो सीजन में कुल 19 मुकाबले खेले। इस दौरान उन्होंने 9 विकेट हासिल किए।