सीन विलियम्स को जिम्बाब्वे टी20 टीम से रिलीज किया गया (Image Source: IANS)
सीनियर बल्लेबाज सीन विलियम्स को जिम्बाब्वे टी20 टीम से रिलीज कर दिया गया है। जिम्बाब्वे वर्तमान में पुरुष टी20 विश्व कप अफ्रीका रीजन का फाइनल खेल रही है।
39 वर्षीय सीन विलियम्स को निजी कारणों की वजह से रिलीज किया गया है। उनकी जगह जिम्बाब्वे की टीम में क्लाइव मदांडे को जगह दी गई है।
सीन विलियम्स ने जिम्बाब्वे के लिए 85 टी20 मैचों की 84 पारियों में 12 अर्धशतक लगाते हुए 1,805 रन बनाए हैं। मदांडे 25 साल के हैं। उन्हें टीम में लेने से यह स्पष्ट हो रहा है कि जिम्बाब्वे क्रिकेट युवाओं को मौका देने की रणनीति पर काम कर रही है। क्लाइव मदांडे विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। वह दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। 39 मैचों की 32 पारियों में उन्होंने 463 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 53 रन है।