बारिश के कारण श्रीलंका-पाकिस्तान के बीच दूसरा टी20 मैच रद्द (Image Source: IANS)
श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच शुक्रवार को रंगिरी दांबुला अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में दूसरा टी20 मैच बारिश के चलते रद्द हो गया। इसी के साथ तीन मुकाबलों की सीरीज में पाकिस्तान की 1-0 से बढ़त कायम है। अब सीरीज का अंतिम और निर्णायक मैच 11 जनवरी को इसी मैदान पर खेला जाना है।
दांबुला में 7 जनवरी को खेले गए सीरीज के पहले मैच में श्रीलंकाई बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप नजर आई थी। मेजबान टीम लगातार विकेट गंवाती रही। आलम ये रहा कि श्रीलंकाई टीम महज 19.2 ओवरों में 128 रन पर सिमट गई।
इस पारी में जनिथ लियानागे ने सर्वाधिक 40 रन बनाए। 31 गेंदों की इस पारी में जनिथ ने 1 छक्का और 2 चौके लगाए। इनके अलावा, वानिंदु हसरंगा ने 18 रन टीम के खाते में जोड़े।