भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुरुवार को मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाना है। फैंस को यकीन है कि भारत इस मैच को जीतकर 5 मुकाबलों की सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल करेगा।
स्टेडियम पहुंचे एक फैन ने आईएएनएस से कहा, "मैं मोहाली का ही रहने वाला हूं। जहां भी भारत के मुकाबले होते हैं, मैं वहां जाता हूं। मुझे धोनी सर की तरफ से टिकट मिलते हैं। मैं इस मुकाबले में टीम इंडिया को सपोर्ट करने मोहाली पहुंचा हूं। मैं चाहूंगा कि भारत इस मुकाबले में भी उसी अंदाज से खेले, जैसा पहले मुकाबले में खेला था। इस स्टेडियम में पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला जाना है। उम्मीद है कि यह स्टेडियम फैंस से भरा रहेगा। सूर्यकुमार यादव इस फॉर्मेट में शानदार कप्तानी कर रहे हैं।"
हाथ में तिरंगा लिए स्टेडियम पहुंचे एक फैन ने कहा, "मैं विराट कोहली का बड़ा फैन हूं, लेकिन वह टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं। इसलिए अब पूरी टीम को सपोर्ट कर रहा हूं। मैं इससे पहले रांची और रायपुर में भी टीम इंडिया को सपोर्ट करने गया था। पिछले मुकाबले में ऐसा लगा, जैसे कोई बच्चों की टीम भारत से साथ खेलने आई थी। मुकाबला कांटे की टक्कर का होना चाहिए, ताकि फैंस का भी मनोरंजन हो सके।"