South Africa: चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत-साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाना है। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (पीसीए) के अध्यक्ष अमरजीत सिंह मेहता ने बताया है कि इस मुकाबले के लिए 95 प्रतिशत टिकट बिक चुके हैं।
यह स्टेडियम अपने पहले मेंस इंटरनेशनल मैच के आयोजन के लिए तैयार है। ऐसे में इस मुकाबले के दौरान बीसीसीआई से जुड़ी कई नामी हस्तियां भी यहां मौजूद होंगी। इस मौके पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष मिथुन मन्हास भी उपस्थित रहेंगे।
अमरजीत सिंह मेहता ने आईएएनएस को बताया, "पीसीए मुल्लांपुर स्टेडियम में यह पहला मेंस इंटरनेशनल मैच होने जा रहा है। यह बहुत बड़ा मैच है। बीसीसीआई के कई बड़े लोग इसमें शामिल होंगे, जिनमें अध्यक्ष मिथुन मन्हास भी शामिल हैं। कई स्थानीय प्रतिनिधि इस मुकाबले में शामिल होने आ रहे हैं। बुधवार तक गवर्नर और मुख्यमंत्री की मौजूदगी को लेकर भी स्पष्टता मिलेगी। हमने उनसे इस मौके पर शामिल होने के लिए खास अनुरोध किया है। स्टेडियम में 95 प्रतिशत टिकट पहले ही बिक चुके हैं।"