India vs South Africa 1st T20I (Image Source: IANS)
South Africa: भारतीय टीम गुरुवार को मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सीरीज का दूसरा मुकाबला खेलने उतरेगी। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया पांच मुकाबलों की सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल करना चाहेगी।
मंगलवार को कटक में खेले गए सीरीज के पहले मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 101 से मात दी थी। इस मुकाबले में भारत ने हार्दिक पंड्या (नाबाद 59) की शानदार पारी के दम पर 6 विकेट खोकर 175 रन बनाए। इसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम महज 12.3 ओवरों में 74 रन पर सिमट गई।
यहां आईपीएल में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 6 मुकाबले अपने नाम किए हैं, जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम 5 मैच जीत चुकी है। इस मैदान पर चौके-छक्कों की बरसात देखने को मिल सकती है। आस-पास कोई लंबा स्टैंड न होने की वजह से यहां ओस का ज्यादा असर नहीं पड़ता।