Shoaib Malik ties knot with Pakistan actor Sana Javed (Image Source: IANS)
Shoaib Malik: पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक और लोकप्रिय पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद शनिवार को शादी के बंधन में बंध गए।
भारत की पूर्व टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा से शोएब मलिक के अलग होने की उड़ती अफवाहों के बीच, पिछले साल क्रिकेटर की इंस्टाग्राम पोस्ट, जिसमें सना जावेद को उनके जन्मदिन पर बधाई दी गई थी, ने उनके रिश्ते के बारे में अटकलें तेज कर दी थीं।
जैसे ही शोएब मलिक ने शादी की तस्वीरें शेयर कीं, फैंस हैरान रह गए। खासकर सानिया मिर्जा से उनके कथित सेपरेशन को लेकर चल रही सुर्खियों को देखते हुए। सानिया मिर्जा से शादी करने से पहले 2010 में शोएब मलिक ने आयशा सिद्दीकी को तलाक दिया था।