Shoriful Islam misses second Test against Pakistan due to groin injury (Image Source: IANS)
Shoriful Islam: बांग्लादेश के तेज गेंदबाज शरीफुल इस्लाम कमर की चोट के कारण रावलपिंडी में पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद को बांग्लादेश की प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है।
तस्कीन अहमद को रिप्लेसमेंट के तौर पर प्लेइंग-11 में जगह मिली। इस तरह से वह एक साल बाद टेस्ट टीम में वापसी कर रहे हैं।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने एक बयान में बताया, "बांग्लादेश के तेज गेंदबाज शरीफुल इस्लाम की कमर में खिंचाव है और पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी में शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच में चयन के लिए उनके नाम पर विचार नहीं किया जा सका। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने पहले मैच के बाद कमर के क्षेत्र में तकलीफ की शिकायत की थी और बाद में किए गए परीक्षणों में चोट की पुष्टि हुई।"