Skipper Masood: पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मुल्तान में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 120 रन से हार के बाद कहा कि उनकी टीम के लिए निचले क्रम के बल्लेबाजों को जल्दी आउट न कर पाना चिंता विषय बन गया है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने शुरुआत में अच्छा प्रदर्शन किया। पाकिस्तान के गेंदबाजों ने मिकाइल लुइस, आमिर जंगू, कप्तान क्रैग ब्रैथवेट और एलिक अथानाजे के विकेट जल्दी निकालकर मेहमान टीम को मुश्किल में डाल दिया। इसके बाद, पाकिस्तान के गेंदबाज नोमान अली ने हैट्रिक लेकर अपनी टीम को और भी मजबूती दी।
वेस्टइंडीज की टीम 54/8 के स्कोर पर संघर्ष कर रही थी, लेकिन फिर गुडाकेश मोती ने शानदारी बल्लेबाजी की और केमार रोच और जोमेल वारिकन के साथ मिलकर अंतिम दो विकेट के लिए 49 और 68 रन की साझेदारी की। इन साझेदारियों के चलते वेस्टइंडीज की टीम 163 रन तक पहुंचने में सफल रही।