भारतीय महिला क्रिकेट टीम को अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम, नई दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में 43 रन से हार का सामना करना पड़ा है। 413 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 47 ओवर में 369 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 2-1 से जीत ली।
413 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना के दम पर जोरदार जवाबी हमला ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर किया। मंधाना ने 50 गेंद पर शतक लगाते हुए 63 गेंद पर 125 रन की पारी खेली। इस पारी में मंधाना ने 5 छक्के और 17 चौके लगाए। महिला वनडे क्रिकेट इतिहास का यह दूसरा सबसे तेज शतक है, वहीं भारतीय महिला बल्लेबाज का वनडे क्रिकेट का सबसे तेज शतक है। मंधाना के अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 35 गेंद पर 52 और दीप्ति शर्मा ने 58 गेंद पर 72 रन बनाकर लक्ष्य हासिल करने की कोशिश की, लेकिन भारतीय टीम 47 ओवर में 369 पर ऑल आउट हो गई और 43 रन से मैच हार गई।
ऑस्ट्रेलिया के विए किम गार्थ ने 3, मेगान स्कट ने 2, एश्ले गार्डनर, ताहिला मैक्ग्राथ. ग्रेस हैरिस और जॉर्जिया वॉरहेम ने 1-1 विकेट लिए।