भारत के खिलाफ 21 दिसंबर को शुरू हो रही पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका क्रिकेट टीम ने अपने स्क्वॉड की घोषणा कर दी है। चमारी अट्टापट्टू की कप्तानी में घोषित 15 सदस्यीय टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।
श्रीलंका ने अपनी टीम में 17 साल की स्पिनर शशिनी गिम्हानी, 23 साल की तेज गेंदबाज काव्या कविंदी और 19 साल की रश्मिका सेवंदी को शामिल किया है। युवा खिलाड़ियों को मौका देना अगले टी20 विश्व कप की तैयारी का हिस्सा है। 39 साल की स्पिनर इनोका राणावीरा को भी टीम में शामिल किया गया है। हालांकि विकेटकीपर-बल्लेबाज अनुष्का संजीवनी (35), उदेशिका प्रबोधनी (39), सुगंधिका कुमारी (33), और अचिनी कुलसूर्या (34) को बाहर रखा गया है।
24 साल की तेज गेंदबाज सीमर मल्की मदारा, जिन्होंने इस साल वनडे में प्रभावी गेंदबाजी की थी, को टीम में जगह दी गई है। मलशा शेहानी, जो तेज और स्पिन दोनों तरह की गेंदबाजी करती हैं। उन्हें भी टीम में जगह दी गई है।