फैसलों से खुश सुनील गावस्कर, सूर्यकुमार को बताया अपरंपरागत सोच वाला कप्तान (Image Source: IANS)
पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने ओमान के खिलाफ एशिया कप 2025 के 12वें मुकाबले में कप्तान सूर्यकुमार यादव के फैसलों की सराहना की।
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 में जीत की हैट्रिक लगाई है। हालांकि, शुक्रवार को ओमान के खिलाफ तीसरे और अंतिम ग्रुप चरण के मैच में भारतीय टीम सिर्फ 21 रन से जीत दर्ज कर सकी। इस दौरान कप्तान बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे। उन्होंने बल्लेबाजी क्रम में खुद से आगे अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव को रखने का फैसला लिया।
कई विशेषज्ञों ने इस कदम की आलोचना की, लेकिन गावस्कर का मानना है कि यह एक समझदारी भरा फैसला था।