Sunrisers claim back-to-back SA20 titles, thrash DSG in finals (Image Source: IANS)
दक्षिण अफ्रीका के घरेलू टी 20 टूर्नामेंट एसए20 का तीसरा सत्र अगले वर्ष 9 जनवरी से शुरू होगा जिसका फ़ाइनल 8 फरवरी को खेला जाएगा। लीग कमिश्नर ग्रीम स्मिथ ने शुक्रवार को यह घोषणा की।
सनराइजर्स ईस्टर्न केप पहले दो संस्करण जीतने के बाद अपने तीसरे खिताब के लिए उतरेगी। स्मिथ ने एक विज्ञप्ति में कहा कि फ्रेंचाइजी 2025 के संस्करण के लिए कुछ बड़े नामों को हासिल करने के लिए अपनी योजना को अंजाम दे रही हैं।
स्मिथ ने कहा,“दो सफल सत्रों के बाद हम तीसरे सत्र की योजना बना रहे हैं और हर किसी को विश्व क्रिकेट के कुछ बड़े नामों को देखने का मौका देना चाहते हैं चाहे वो खचाखच भरे स्टेडियम के जरिये हो या फिर वैश्विक प्रसारण के जरिये हो। ''