जमशेदपुर पहुंची सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी, चिल्ड्रन स्टेडियम में मना जीत का जश्न (Image Source: IANS)
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में झारखंड ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए पहली बार खिताब अपने नाम किया। सोमवार को जमशेदपुर के चिल्ड्रन स्टेडियम में इस जीत का जश्न मनाया गया, जहां झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के तमाम पदाधिकारी ट्रॉफी को लेकर पहुंचे।
झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव सौरभ तिवारी ने कहा, "निश्चित तौर पर खिलाड़ियों ने इतिहास रचा है। इसका सारा श्रेय खिलाड़ियों को ही जाता है। जिस तरीके से खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है, निश्चित तौर पर आने वाले दिनों में हमारे झारखंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऐसा ही प्रदर्शन करेंगे। यह टीम अन्य ट्रॉफी भी अपने नाम करेगी।"
पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में 18 दिसंबर को खेले गए मुकाबले में झारखंड ने हरियाणा को 69 रन से मात दी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी झारखंड की टीम ने 3 विकेट खोकर 262 रन बनाए।