पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 194 रन बनाए हैं।
पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने सलामी बल्लेबाज रेजा हेंड्रिक्स की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी की दम पर 9 विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाए।
रेजा हेंड्रिक्स ने 40 गेंद पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 60 रन की पारी खेली। इसके अलावा क्विंटन डिकॉक ने 13 गेंद पर 5 चौकों की मदद से 23 रन बनाए, और टोनी डि जॉर्जी ने 16 गेंद पर 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 33 रन की पारी खेली। आखिरी ओवरों में जॉर्ज लिंडे ने 22 गेंद पर 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 36 रन बनाए। डेवाल्ड ब्रेविस और मैथ्यू ब्रिट्ज्के क्रमशः 9 और 1 रन बनाकर आउट हुए।