South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मुल्लांपुर स्थित महाराज यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में गुरुवार को दूसरा टी20 मैच खेला जाएगा, जिसमें हार्दिक पंड्या के पास टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर में विकेटों का शतक पूरा करते हुए इतिहास रचने का मौका होगा।
हार्दिक पंड्या अब तक भारत की तरफ से 121 टी20 मुकाबलों में 26.47 की औसत के साथ 99 विकेट हासिल कर चुके हैं। इस दौरान पंड्या ने 1,913 बॉल फेंकीं, जिसमें कुल 2,621 रन दिए। पंड्या ने इस फॉर्मेट में 3 बार पारी में चार विकेट हासिल किए हैं। इस बीच पंड्या बतौर बल्लेबाज 1,919 रन बना चुके हैं। उन्होंने 100 छक्के और 146 चौके लगाए हैं।
टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सिर्फ तीन खिलाड़ियों ने '100 छक्के' लगाने के साथ '100 विकेट' अपने नाम किए हैं। फिलहाल इस लिस्ट में सिकंदर रजा (जिम्बाब्वे), मोहम्मद नबी (अफगानिस्तान) और वीरनदीप सिंह (मलेशिया) के नाम शामिल हैं।