T20 World Cup: शनिवार को टी20 विश्व कप 2024 में चार मैच खेले जाने हैं, जिसका पहला मैच अफ़ग़ानिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला जाना है। यह मुक़ाबला भारतीय समयानुसार सुबह 5 बजे से गयाना के प्रॉविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां न्यूज़ीलैंड इस विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत करेगा तो वहीं अफ़ग़ानिस्तान लगातार दूसरी जीत हासिल करने के इरादे से उतरेगा। दोनों टीमों के बीच अब तक दो ही टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले गए हैं और ये दोनों ही टी20 विश्व कप में आए हैं। एक मैच में न्यूज़ीलैंड को जीत मिली थी, तो वहीं एक मैच रद्द हो गया था।
हालिया फ़ॉर्म
न्यूज़ीलैंड ने अप्रैल 2024 में पांच मैचों की टी20 सीरीज़ के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था जिसमें टी20 विश्व कप के लिए चुनी गई टीम से केवल चार ही खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। इस सीरीज़ में दोनों टीमों ने दो-दो मैच जीते थे और एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था।