T20 World Cup: What changes Afghanistan’s epic win over Australia brings to semi-final scenarios (Image Source: IANS)
T20 World Cup:
किंग्सटाउन, 23 जून (आईएएनएस) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अफगानिस्तान की 21 रनों की ऐतिहासिक जीत ने 2024 पुरुष टी20 विश्व कप के सुपर आठ चरण के ग्रुप 1 को खोल दिया है। टूर्नामेंट के सुपर आठ चरण के समापन में केवल चार मैच बचे हैं, आईएएनएस देख रहा है कि सेमीफाइनल में प्रवेश की दौड़ में बने रहने के लिए टीमों को क्या करने की आवश्यकता है।