थाईलैंड की नताया बूचाथम, रोसेनन कानोह ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया (Image Source: IANS)
थाईलैंड की नताया बूचाथम और रोसेनन कानोह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। बूचाथम-कनोह के इस फैसले ने सभी को चौंकाया है।
39 वर्षीय ऑलराउंडर बूचाथम ने साल 2018 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डेब्यू किया था। वह क्षेत्रीय और वैश्विक मंच पर थाईलैंड की महिला क्रिकेट टीम के उदय में प्रमुख खिलाड़ियों में शुमार रही हैं, जिन्होंने बाएं हाथ की टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज और एक भरोसेमंद ऑफ-स्पिनर के रूप में योगदान दिया है।
बूचाथम ने 13 वनडे मुकाबलों में 12 विकेट हासिल करने के साथ 165 रन बनाए। वहीं, 116 टी20 मुकाबलों में 10.89 की औसत के साथ 126 विकेट लेने के अलावा, 1,035 रन भी बनाए।