वो गेंदबाज, जिसके नाम होबार्ट में सर्वाधिक टी20 विकेट (Image Source: IANS)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को बेलेरीव ओवल में टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाना है। इस मैदान पर टीम इंडिया ने अब तक कोई टी20 मैच नहीं खेला है। आइए, उस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं, जिसने इस मैदान पर सर्वाधिक विकेट हासिल किए हैं।
भले ही यह ऑस्ट्रेलिया का घरेलू मैदान है, लेकिन गेंदबाजों में वेस्टइंडीज का खिलाड़ी शीर्ष पर है।
इस खिलाड़ी का नाम है- अल्जारी जोसेफ। इस तेज गेंदबाज ने साल 2022 से 2024 के बीच बेलेरीव ओवल में 4 टी20 मैच खेले, जिसमें 16.12 की औसत के साथ 8 विकेट हासिल किए। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज अल्जारी ने टी20 फॉर्मेट में इस मैदान पर कुल 16 ओवर फेंके हैं, जिसमें 96 रन दिए।