South Africa Test: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टी20 विश्व कप 2026 के लिए टीम इंडिया स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। शुभमन गिल को भारतीय टीम से बाहर रखा गया है। टी20 फॉर्मेट में उप-कप्तान रहे गिल को टीम से बाहर रखने का मुद्दा चर्चा का विषय बन गया है।
आईएएनएस को इस मामले में मिली जानकारी के मुताबिक, "टी20 विश्व कप 2026 से शुभमन गिल को बाहर रखने का फैसला मुश्किल था, लेकिन टीम के लिए जरूरी था। यह टीम हित में लिया गया फैसला है। टीम मैनेजमेंट को यह एहसास हो गया था कि टी20 में शुभमन गिल को लाए जाने की योजना सफल नहीं रही। इसलिए विश्व कप से उन्हें ड्रॉप कर दिया गया।"
संजू सैमसन को अभिषेक शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने के लिए शुभमन गिल से बेहतर विकल्प माना जा रहा है। गिल का टी20 में प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। गिल ने टी20 की पिछली 15 पारियों में 24.25 की औसत से और 137.26 के स्ट्राइक रेट से महज 291 रन बनाए हैं।