There were no real demons in the pitch, says Charlie Dean after match-winning spell in second T20I (Image Source: IANS)
Charlie Dean:

मुंबई, 10 दिसंबर (आईएएनएस) दूसरे टी20 मैच में भारत पर इंग्लैंड की चार विकेट की जीत में प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार लेने के बाद ऑफ स्पिनर चार्ली डीन ने कहा कि वानखेड़े स्टेडियम की पिच में कोई खराबी नहीं थी।