Guwahati: IND vs NZ 3rd T20I (Image Source: IANS)
जसप्रीत बुमराह की धारदार गेंदबाजी का सामना करते हुए न्यूजीलैंड की टीम भारत के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में सिर्फ 153 रन ही बना सकी। टीम इंडिया पांच मुकाबलों की सीरीज में 2-0 से लीड हासिल कर चुकी है। ऐसे में भारत की कोशिश इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करना होगा।
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। इसके जवाब में कीवी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। मेहमान टीम ने महज 2 रन पर डेवोन कॉन्वे (1) का विकेट गंवा दिया। इसके बाद रचिन रवींद्र (4) भी चलते बने।
न्यूजीलैंड ने 13 के स्कोर तक अपने 2 विकेट खो दिए थे। यहां से ग्लेन फिलिप्स ने टिम सीफर्ट के साथ तीसरे विकेट के लिए 21 रन जुटाकर टीम को संभालने की कोशिश की। सीफर्ट 11 गेंदों में महज 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।