Feb 2020,Mount Maunganui,3rd ODI,India Vs New Zealand,India,New Zealand,three-match,Mount Maunganui, (Image Source: IANS)
India Vs New Zealand: भारत-न्यूजीलैंड के बीच 11 जनवरी से तीन मुकाबलों की वनडे मुकाबलों की सीरीज शुरू होने जा रही है। कीवी खिलाड़ी हेनरी निकोल्स भारत में खेलने को लेकर बहुत उत्साहित हैं। उन्होंने इसे एक रोमांचक चुनौती बताया है।
न्यूजीलैंड के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हेनरी निकोल्स ने कहा, "हमारी टीम में कुछ नए चेहरे हैं, लेकिन यह उनके लिए नए मौके लेकर आया है। निश्चित रूप से, जब भी हम दुनिया में कहीं भी खेलते हैं, खासकर भारत में, तो यह एक रोमांचक चुनौती होती है। यह हमारे लिए एक बड़ी सीरीज है। हम इससे मिलने वाले मौकों को लेकर बहुत उत्साहित हैं।"
विकेटकीपर-बल्लेबाज माइकल ब्रेसवेल ने कहा, "भारत में आकर बहुत अच्छा लग रहा है। यहां के मौसम का आदी होना अच्छा है। यह न्यूजीलैंड से थोड़ा अलग है, लेकिन कुल मिलाकर, यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है।"