वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेले गए पहले टेस्ट को ड्रा करा दिया है। इस टेस्ट में वेस्टइंडीज की स्थिति बेहद कमजोर थी और टीम बड़ी हार की तरफ बढ़ रही थी, लेकिन जस्टिन ग्रिव्स ने यादगार नाबाद दोहरा शतक लगाकर मैच को ड्रा कराने में अहम भूमिका निभाई। ग्रिव्स को उनकी नाबाद 202 रन की पारी के लिए मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।
पुरस्कार वितरण के दौरान ग्रिव्स ने कहा, "यह मेरे लिए और टीम के लिए बेहद खास दिन है। हम काफी मुश्किल में थे। शाई होप को खोने के बाद मेरे लिए वहां अंत तक रहना बहुत जरूरी था। मुझे खुशी है कि केमार रोच का साथ मिला। रोच से मुझे अपनी बल्लेबाजी में भी काफी मदद मिली। उन्होंने मुझे संभाला। मुझे खुशी है कि मैं आखिर तक वहां रहा। मैंने कोच से बात की थी और उन्होंने कहा था कि मैदान में डटे रहो, बल्लेबाजी के लिए यह अच्छी पिच है। खुशी है कि हम मैच ड्रा करा पाए।"
वेस्टइंडीज के लिए क्राइस्टचर्च टेस्ट का ड्रा होना जीत से भी बड़ा है। मैच में शुरुआत से ही टीम की स्थिति कमजोर थी, लेकिन ग्रिव्स, होप और केमार रोच की बल्लेबाजी ने मैच का परिणाम बदल दिया और एक समय हार के कगार पर खड़ी टीम को न सिर्फ बचाया बल्कि यादगार ड्रा कराया।