बीसीसीआई का अध्यक्ष चुना जाना बेहद सम्मान की बात, यह एक बड़ी जिम्मेदारी है : मिथुन मन्हास (Image Source: IANS)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मुख्यालय में रविवार को आयोजित वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में नए पदाधिकारियों के नामों पर अंतिम मुहर लग गई है। बीसीसीआई का नया अध्यक्ष चुने जाने पर पूर्व क्रिकेटर मिथुन मन्हास ने खुशी जताई है।
मिथुन मन्हास ने पत्रकारों से कहा, "बीसीसीआई का अध्यक्ष चुना जाना मेरे लिए बेहद सम्मान की बात है। यह एक बड़ी जिम्मेदारी भी है। मैं अपना शत प्रतिशत दूंगा। बीसीसीआई दुनिया का सबसे बेहतरीन क्रिकेट बोर्ड है।"
मिथुन मन्हास की कप्तानी में दिल्ली ने 2007-08 सीजन में रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता था। वह भारत की अंडर-19 और ए टीम का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं। घरेलू क्रिकेट में प्रभावशाली प्रदर्शन के बावजूद मिथुन मन्हास को कभी सीनियर टीम में मौका नहीं मिल सका था।