अंडर 19 वर्ल्ड कप: बुलबुलिया-जेसन के बीच 201 रन की साझेदारी, दोनों खिलाड़ियों ने लगा दिए शतक (Image Source: IANS)
कप्तान मोहम्मद बुलबुलिया और जेसन रॉवल्स के बीच 201 रन की साझेदारी की मदद से साउथ अफ्रीका ने तंजानिया को अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के 14वें मुकाबले में जीत के लिए 398 रन का टारगेट दिया है।
दोनों खिलाड़ियों ने हाई परफॉर्मेंस ओवल में तीसरे विकेट के लिए 176 गेंदों में 201 रन जोड़े। यह साझेदारी उस समय हुई, जब टीम 93 के स्कोर तक अपने 2 विकेट गंवा चुकी थी।
ग्रुप-डी के इस मुकाबले में टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी साउथ अफ्रीकी टीम को सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई। जोरिच वान शाल्कविक और अदनान लगैडियन ने 7.5 ओवरों में 58 रन की साझेदारी की। शाल्कविक ने 34 गेंदों में 5 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 47 रन बनाए।